सफलता के पाँच सूत्र :- कैरियर में सफल न होना युवाओं की सबसे बड़ी समस्या हैं । कैरियर के क्षेत्र का चयन करते समय कुछ बातोँ पर ध्यान दें , तो यह समस्या अपने आप हल हो सकती हैं ।
इच्छानुसार काम न मिले तो युवा अच्छा जीवन - यापन करते हुए भी एक विशेष तरह के असंतोष के शिकार रहते है । लेकिन अगर युवा शुरुआती दिनों में ही कुछ नियमों का योजनाबद्ध ढंग से पालन करते हुए चलें तो आगे की राह आसान हो जाती हैं ।
विशेषज्ञों ने इसके लिए सामान्य से पाँच सूत्र बताए हैं ।
सबसे पहला सूत्र ( ARE THE FIRST THREADS )
प्रयास ( ATTEMPT ):- जिस तरह सोते शेरों के मुंह में स्वंय हिरन निवाला बन कर नहीं चले आते , उसी तरह बिना प्रयास के आपको आपका लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सकता ।
हो सकता हैं कभी - कभी भाग्य अपना असर दिखाता हो , लेकिन अधिकांश मामलों में यही माना जाता हैं कि सफलता का कोई छोटा रास्ता ( SHORTCUT ) नहीं है ।
स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था , ' आप एक हजार बार असफल हों तो भी एक और प्रयास करें , लेकिन मन में केवल एक ही लक्ष्य लेकर चलें और पूरी शक्ति उस लक्ष्य की प्राप्ति में झोंक दें ।'
दूसरा सूत्र हैं ( THE SECOND FORMULA )
स्वयं का आकलन ( SELF ASSESSMENT ) :- हमें कोई भी कैरियर अपनाने से पहले अपनी क्षमताओं , अपनी खूबियों और रुचियों के साथ अपनी कमजोरियों का आकलन करना भी बेहद जरुरी हैं ।
प्रत्येक नौकरी के लिए एक विशेष रुझान की आवश्यकता होती है, मसलन प्रशानिक अधिकारी बनने के लिए आपको जीवन के प्रत्येक पहलू को व्यापक सामान्य ज्ञान होना बेहद आवश्यक हैं,
अगर ऐसा नहीं हैं तो आपके सारे प्रयास व्यर्थ जायेंगे । यानी प्रयास तो करना हैं , लेकिन सही दिशा में । सही दिशा के लिए स्व - आंकलन बहुत जरुरी हैं , जिसमे आपके दोस्त और सलाहकार भी आपकी मदद कर सकते हैं ।
बाजार में इसके बौद्धिक परीक्षा , रूचि परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षा से सम्बंधित किताबें भी मिलती हैं । किसी कार्य को चुनने से पहले अपनी शैक्षिक योग्यता का भी ध्यान रखें ।
तीसरा सूत्र हैं ( THIRD THREAD )
योजना ( PLAN ) :- एक उपयुक्त कैरियर की योजना । यानी अगर आप ढंग से योजना बनाकर चलें , तो आपकी गति समकक्षों के मुकाबले काफी तेज हों सकता हैं ।
सबसे पहले अपने लक्ष्य स्पष्ट करें , वह भी विकल्पों के साथ । यानी मुझे किस क्षेत्र में नौकरी पाना हैं , और अगर इतने समय तक यह नौकरी नहीं मिली तो मेरे पास दूसरा विकल्प क्या होगा ?
चौथा सूत्र हैं ( THE FOURTH FORMULA )
प्रशिक्षण ( TRAINING ) :- यह भी तय भी करें कि क्या आपको किसी और डिप्लोमा या प्रशिक्षण की आवश्यकता हैं ? तय करे आप अपने शहर से बाहर कहाँ - कहाँ नौकरी कर सकते हैं । इसके बाद अच्छा बायोडाटा ( स्व - परिचय ) तैयार करना भी एक बड़ी कसरत हैं ।
अपने क्षेत्र के लोगों से सतत सम्पर्क एक बड़ी जरुरत हैं । कुछ कैरियर व रोजगार सम्बन्धी वेब - साईट को भी देखते रहे । साथ ही अभी से यह भी तय कर लें कि आप स्वयं को छह महीने , एक साल या या पांच साल बाद कहाँ देखना चाहेंगे ।
साथ ही मानसिक रूप से यह मानकर तैयार रहें कि जिंदगी हमेशा सीधे रास्तें पर नहीं चलती । यानि उतार चढ़ाव स्वाभाविक हैं ध्यान रखें , योजना बनाने से ज्यादा उस पर अमल करना मुश्किल हैं । इसलिए चौथा सूत्र है कि अपनी प्रगति की एक निश्चित समय के बाद समीक्षा करते रहें ।
साथ ही देखते रहे कि अगर संपर्को में या सही और त्वरित सुचना मिलने में समस्या आ रहीं हैं , तो वह कैसे दूर हो सकती हैं ? बायोडाटा ( स्व - परिचय ) कहीं प्रभावहीन हैं तो दूसरा बनायें । अगर आपकी पूरी रणनीति ही गलत हो तो इसमें समय रहते बदलाव लाएँ ।
पांचवां और सबसे महत्वपूर्ण सूत्र हैं ( THE FIFTH & MOST IMPORTANT FORMULA )
सकारात्मक नजरिया ( POSITIVE ATTITUDE ) :- लक्ष्य प्राप्ति तक सकारात्मक नजरिए के साथ धैर्य बनाए रखना । यह नजरिया आपकी संघर्ष यात्रा में अक अच्छा मित्र की तरह आपका साथ निभाएगा ही ।
इसके अलावा एक मार्गदर्शक की तरह आपके लिए लाभदायक भी साबित होगा । विशेषकर तब जबकि अधिकांश लोग अपनी हताशा और नकारात्मक रवैये के चलते रह बदल लेतें हैं
सार यह हैं कि नौकरी चुनते समय इन पांच सूत्रों को ध्यान में रखकर अगर आगे बढ़ा जाए तो मंजिल जल्दी मिल जाती हैं ।
Successful Kaise Bane:
सफल होने के लिए, आपको निम्नलिखित टिप्स और रणनीतियों का पालन करना होगा:
लक्ष्य तय करें:
सफल होने के लिए सबसे पहले आपको अपने लक्ष्य को तय करना होगा। आपको यह पता होना चाहिए कि आपको क्या प्राप्त करना है और कैसे।
अपने कार्यक्रम को प्लान करें:
लक्ष्य को तय करने के बाद, आपको अपने कार्यक्रम को प्लान करना होगा। आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा, उसको प्लान करें।
अपनी क्षमताओं को पहचानें:
अपनी क्षमताओं को पहचानने के लिए, आपको अपने विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। आपको अपनी क्षमताओं को प्रशंसा करने के साथ ही उन्हें और सुधारने की कोशिश करनी चाहिए।
सही प्रकार से समय का प्रबंध करें:
एक सफल व्यक्ति समय का सही प्रबंध करता है। आपको अपने समय को सही तरीके से व्यवस्थित करने की जरूरत है। इसके लिए, आप अपने काम को प्राथमिकता के अनुसार अरेंज कर सकते हैं।
*****