उदारीकरण के बाद बैंकों में कैरियर की संभावनाएँ पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं । हालांकि कैरियर बनाने के लिए बैंक शुरू से ही युवाओं की पहली पसंद रहा है, पर हाल के वर्षों में सरकारी और प्राइवेट, दोनों ही क्षेत्रों के बैंकों का महत्व पहले से कहीं अधिक बढ़ा है।
बैंकों के काम का क्षेत्र भी काफी बढ़ गया है। खाता खोलने और लंबी अवधि की जमा योजनाओं के अलावा अब बिल जमा कराने से लेकर कर्ज लेने तक आम आदमी काफी बड़ी तादाद में बैंकों से जुड़ रहा है।
इससे सीधे सीधे बैंकों के काम को फैलाव मिल रहा है और यही वजह है कि इस क्षेत्र में भरपूर रोजगार भी मिल रहा है।
नियुक्ति ( Appointment )
बैंकों में ज्यादातार दो स्तर पर नियुक्तियाँ की जाती हैं पहला क्लर्क तथा दूसरा ऑफिसर वर्ग । सरकारी और प्राइवेट बैंकों द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए जरूरत के मुताबिक समय-समय पर विज्ञापन प्रकाशित करवाए जाते हैं।
रोजगार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक तथा इसके सहयोगी बैंक और राष्ट्रीयकृत बैंकों को शामिल किया जाता है। इन बैंकों की शाखाएँ देश के ज्यादातार हिस्सों में काम कर रही हैं।
"बैंकों के काम का क्षेत्र भी काफी बढ़ गया है । खाता खोलने और लंबी अवधि की जमा योजनाओं के अलावा अब बिल जमा कराने से लेकर कर्ज लेने तक आम आदमी भी काफी तादाद में बैंकों से जुड़ रहा है।
इससे सीधे सीधे बैंकों के काम को फैलाव मिल रहा है और यही वजह है कि इस क्षेत्र में भरपूर रोजगार भी मिल रहा है।"
योग्यता ( Qualification )
यूं तो कम्प्यूटर के बढ़ते प्रयोग के बाद बैंकों में क्लर्क की माँग कम हो गई है, परन्तु प्रोबेशन अधिकारियों की नियुक्ति बैंकों में बड़े पैमाने पर की जा रही है।
यह नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर पर की जाती है। इस पद के लिए कम से कम स्नातक होना जरूरी है।
लिखित परीक्षा ( Written exam )
लिखित परीक्षा में दो प्रश्न-पत्र होते हैं। पहला ऑब्जेटिव टाइप का होता है, इसमें रीजनिंग, क्वांटिटिव एबिलिटी, अंग्रेजी तथा सामान्य अध्ययन से प्रश्न पूछे जाते हैं।
रीजनिंग वाले भाग में प्रश्न लॉजिकल रीजनिंग, आकृतियों, ग्राफ इत्यादि के रूप में होते हैं। इससे उम्मीदवार की तार्किक क्षमता की जाँच की जाती है।
क्वांटिटिव एबिलिटी वाले भाग में प्रश्न मुख्यतः सांख्यिकी, सारणियों एवंआलेखों से निष्कर्ष निकालने, प्रोबैबिलिटी एवंगणनात्मक भाग से पूछे जाते हैं।
सामान्य ज्ञान में सामयिक घटनाओं, जैसे आर्थिक- वाणिज्यिक घटनाओं के साथ-साथ विज्ञान, भूगोल, राजनीतिशास्त्र, इतिहास जैसे विषयोंसे प्रश्न पूछे जाते हैं।
अंग्रेजी भाषा में प्रश्न खासतौर पर वाक्य रचना तथा सामान्य गलती से जुड़े होते हैं। ऑब्जेटिव टाइप (वस्तुनिष्ठ) का होने के कारण इस प्रश्न पत्र में ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करने की कोशिश की जानी चाहिए।
प्रश्न पत्र हल करते समय एक-एक मिनट का ख्याल रखें क्योंकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा सवाल हल करने होते हैं। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है।
इसलिए सवालों को हल करते समय सावधानी बरतें। अच्छे नंबर लेने के लिए प्रश्नों को तेजी से हल करने का अभ्यास करना चाहिए।
दूसरा पेपर वर्णनात्मक (सब्जेक्टिव) होता है, इसका मकसद अभिव्यक्ति क्षमता तथा अलग अलग हालात में छात्र की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन करना होता है।
इंटरव्यू ( interview )
लिखित परीक्षा में अच्छे नंबर लाने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
साक्षात्कार में सामयिक घटनाओं, सामान्य ज्ञान तथा उम्मीदवार की रुचियों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र और उम्मीदवार की रुचि से जुड़े सवाल भी पूछे जा सकते हैं।
लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों का चयन अंतिम रूप से प्रोबेशनरी अधिकारी के रूप में किया जाता है।
प्रशिक्षण ( Training )
बहुत से निजी संस्थान बैकिंग परीक्षाओंके लिए प्रशिक्षण देते हैं। इनमें शामिल होकर निश्चित ही अपनी तैयारी को व्यवस्थित किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण लिंक ( Important Link )
बैंक में नौकरी पाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
शैक्षणिक योग्यता:
बैंक में नौकरी के लिए, आपके पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कुछ बैंक अधिकतम योग्यता भी मांगते हैं जैसे कि पोस्ट ग्रेजुएशन या एमबीए की डिग्री।
बैंक परीक्षाएं:
बैंकों में नौकरी पाने के लिए आपको बैंक परीक्षाओं को पास करना होगा। इन परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान, संख्या तथा मैथमेटिक्स, इंग्लिश भाषा एवं रीजनिंग जैसे विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं।
अभ्यास करें:
बैंक परीक्षाओं के लिए आपको अध्ययन करने की आवश्यकता होगी। समय अनुकूलता से पढ़ाई करें तथा पूर्णतः नोट्स बनाएं।
इंटरव्यू:
बैंक परीक्षाओं के बाद अंतिम चरण है इंटरव्यू। इसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी, स्थायित्व तथा कैरियर के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं।
बैंकों में नौकरी पाने के लिए, आप अधिक से अधिक बैंकों की अधिसूचनाएं पढ़ें ताकि आपको नवीनतम नौकरी की जानकारी मिल सके। आप बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी नौकरियों की जानकारी देख सकते हैं।
अगर आपके पास बैंकों में नौकरी पाने के लिए अनुभव नहीं है तो आप एक अंशकालिक नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिससे आप बैंक में काम करते समय अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
बैंकों में नौकरी के लिए कुछ उद्योग को प्रशिक्षण प्रदान करते हैं जो आपकी स्किल्स को सुधारने में मदद कर सकते हैं।
बैंकों में नौकरी के लिए आपको कंप्यूटर एवं इंटरनेट के अच्छे ज्ञान की आवश्यकता होगी। इसलिए, आप इन चीजों पर विशेष ध्यान देने के लिए तैयार हो जाएं।
***
मै यदि सभी अपने लिए, अपने सुख के लिए,
अपने विलास के लिए खर्च करूं, तो मै चोर हूँ ।
Tags:
Career